अहिबरन महाराज की मनाई गई जयंती
Bhadoni News - अहिबरन महाराज की मनाई गई जयंती अहिबरन महाराज की मनाई गई जयंती अहिबरन महाराज की मनाई गई जयंती अहिबरन महाराज की मनाई गई जयंती

भदोही, संवादाता। शहर स्थित रामलीला मैदान मर्यादपट्टी में रविवार को बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराज अहिबरन की जयंती मनाई गई। बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष अरविंद बरनवाल एवं विनीत बरनवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बरनवाल समाज के प्रवर्तक महाराजा अहिबरन समाज की कुल देवी तपस्विनी जनक दुलारी एवं मां चामुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर समाज के वरिष्ठ सदस्यता एवं संरक्षक नीलम बरनवाल और मीरा ने विधिवत शुरुआत की। मुख्यअतिथि रहे निर्यातक दीपक बरनवाल समिति के संरक्षक मंडल के सदस्य स्वतंत्र बरनवाल, महेश बरनवाल, धीरज बरनवाल आदि ने महाराज के व्यक्तित्व पर चर्चा की। इस मौके पर अलका बरनवाल, रीना, अनुज बरनवाल, पीयूष, बबलू, आशुतोष एवं मीडिया प्रभारी आशीष बरनवाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।