ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशलॉक डाउन व बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर

लॉक डाउन व बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर

भदोही। संवाददाता कोरोन महामारी की दूसरी लहर ने समाज के हर तबके पर व्यापक

लॉक डाउन व बेमौसम बारिश ने तोड़ी किसानों की कमर
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 30 May 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

कोरोन महामारी की दूसरी लहर ने समाज के हर तबके पर व्यापक असर डाला है। लेकिन सर्वाधिक नुकसान किसानों, मजदूरों, बुनकरों व रोज कमाने खाने वालों को झेलनी पड़ रही है। बानगी के तौर पर गंगा की तराई में खेती करने वाले अन्नदाताओं को देखा जा सकता है।

बता दें कि जनपद के डीघ ब्लाक के गंगा की तराई में स्थित कई गांवों में गर्मी के समय में किसानों द्वारा सब्जी की खेती की जाती है। बरसात के दिनों में उफनाई गंगा किनारे की फसलों को तबाह कर देती है। लेकिन ठंड के मौसम के साथ ही सब्जी की खेती अन्नदाता शुरु कर देते है। किसान राज कुमार ने बताया कि भिंडी, नेनुआ, परवल, करेल आदि की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा लिया जाता था। लेकिन इस साल लॉक डाउन तथा बेमौसम दो बार हुई जबरदस्त बरसात के कारण व्यापक नुकसान हुआ। शादी, विवाह समेत अन्य सार्वजनिक कार्यक्रमों में संख्या पर पाबंदी थी। ऐसे में लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो गया है। फसल खराब होने लगती है तो उसे कम दाम में ही बेच दिया जाता है। सरकार से मांग किया कि तराई के किसानों की मदद की जाए, ताकि फसलों में हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें