ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

क्षेत्र के पिपरिस गांव स्थित करुणालय में शनिवार को नेहरु युवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान करीब चार दर्जन किशोरियों व युवतियों को आत्म...

सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
भदोही। निज संवाददाताSat, 06 Oct 2018 05:24 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के पिपरिस गांव स्थित करुणालय में शनिवार को नेहरु युवा केंद्र द्वारा सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान करीब चार दर्जन किशोरियों व युवतियों को आत्म निर्भर बनने के गुर बताए गए। 

मुख्य अतिथि खेल अधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जीवन में कौशल का होना नितांत आवश्यक होता है। विषम परिस्थितियों में यह काम आता है। खासकर महिलाओं के लिए यह जरुरी है। आधुनिक युग में महंगाई चरम पर है। ऐसे में परिवार को चलाने के लिए सभी को काम करना पड़ता है। युवतियों व किशोरियां यहां से मिलने वाले प्रशिक्षण से आगे के दिनों में अपने घर व गृहस्थी को संवारने का काम करेगी। जिला युवा समन्वयक समर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में मतदाता जागरुकता अभियान व स्वच्छता अभियान की भी जानकारी दी जाएगी। कहा कि ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता को लेकर जागरुकता की कमी देखी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें