ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहाईकोर्ट के आदेश पर भूमि का कराया गया सीमांकन

हाईकोर्ट के आदेश पर भूमि का कराया गया सीमांकन

हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को कई थानों की फोर्स के साथ एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा शहर के घमहापुर मोहल्ले में...

हाईकोर्ट के आदेश पर भूमि का कराया गया सीमांकन
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 01 Nov 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट के आदेश पर शनिवार को कई थानों की फोर्स के साथ एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा शहर के घमहापुर मोहल्ले में पहुंचे। वहां पर एक भूखंड का सीमांकन राजस्व कर्मियों की फौज ने की। उसके बाद बार्डर पर पत्थर लगाने का काम किया गया। उधर, भारी तादात में जवानों को देखकर मोहल्ले में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति रही। एसडीएम ने बताया कि शहर के जमुंद मोहल्ला निवासी अख्तर खां बनाम राज्य सरकार के मुकदमे में 18. 09. 2014 में तत्कालीन भदोही एसडीएम के आदेश पर घमहापुर स्थित उक्त भूखंड की पैमाइश कराई गई थी। उस दौरान बार्डर पर पत्थर भी लगाने का काम किया गया था। जिसे कुछ अराजक तत्वों ने उखाड़ कर फेंक दिया। जमीन की दोबारा नापी कराने के लिए अख्तर खां हाईकोर्ट में गए थे। कोर्ट ने इसी माह 21 अक्तूबर को जिला प्रशासन को भूखंड की पैमाइश कराकर तीन नवम्बर को रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। उसी क्रम में शनिवार को फोर्स संग जमीन की पैमाइश कराई गई है। कहा कि भूखंड की नापी कराने के साथ ही बार्डर पर पत्थर लगवाने का काम कर दिया गया है। तीन नवम्बर को न्यायालय को इससे अवगत करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जमीन का मामला उनके कोर्ट के साथ ही अन्य न्यायालयों में भी विचाराधीन है। लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन शनिवार को कराया गया। इस मौके पर तहसीलदार विजय यादव, सीओ प्रयांक जैन व शहर कोतवाल सदानंद सिंह, औराई प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय समेत कई थानों की पुलिस मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें