ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअति संवेदनशील बूथों का एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण

अति संवेदनशील बूथों का एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण

अति संवेदनशील बूथों का एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण

अति संवेदनशील बूथों का एडीएम व एएसपी ने किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 24 Mar 2019 10:10 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सख्त हो गए हैं। थाना क्षेत्र के चार अतिसंवेदनशील बूथों का रविवार को एडीएम राम सिंह वर्मा व एएसपी डा. संजय कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया। मतदाताओं से बात कर अधिकारियों ने भयमुकत होकर मतदान करने का आह्वान किया। मतदान केंद्रों पर जो भी खामियां मिली उसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया। वोटिंग बूथ पर निर्वाचन के वक्त किसी तरह की दिक्कत सामने मिली तो संबंधित अधिकारियों की खैर नहीं होगी। ऐसे में विभागीय अधिकारी समस्त मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर जहां भी कमी दिखे उसे तत्काल प्रभाव से सही कराएं। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन करें। इसमें किसी स्तर से शिकायत मिली तो अधिकारियों की खैर नहीं होगी। मतदान के दिन वोटरों को किसी तरह से भयभित होने की जरुरत नहीं है। वह भयमुक्त होकर वोटिंग करें। आयोग के निर्देश पर आचार संहिता लगा है। ऐसे में कहीं भी आचार संहिता का उलंघन होता नजर आए तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें ताकि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। मतदान करना हर जिम्मेदार नागरिक का दायित्व है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर वनीता मीणा, सीओ कालू सिंह, तहसीलदार देवेंद्र यादव, टीम प्रभारी संजय कुमार राय आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें