घायल प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत, सड़क जाम
भदोही। निज संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के डुडवां धर्मपुरी गांव निवासी व प्रधान पद...
भदोही। निज संवाददाता
शहर कोतवाली क्षेत्र के डुडवां धर्मपुरी गांव निवासी व प्रधान पद के 50 वर्षीय प्रत्याशी लालजी गौतम की सोमवार की देर रात मौत हो गई। गत दिनों जमीनी विवाद में हुई मारपीट में वे घायल हो गए थे। कोतवाली पुलिस पर प्रकरण को लेकर लीपापोती करने का आरोप लगाते हुए गांव वालों ने भदोही-दुर्गागंज मार्ग पर मृतक का शव रख सड़क जाम कर दिया। करीब दो घंटे बाद सीओ प्रयांक जैन के समझाने पर वे माने। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए चार आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया।
गत 21 अप्रैल को पड़ोसियों से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। उस दौरान लालजी समेत 28 लोग घायल हुए थे। सभी को उपचार के लिए महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने लालजी की हालत गंभीर देख कर अन्यत्र रेफर कर दिया था। परिजनों ने बताया कि उनका उपचार वाराणसी में चल रहा था, जहां पर सोमवार की रात मौत हो गई। मंगलवार की सुबह आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को गांव स्थित मार्ग पर रखकर सुबह छह बजे जाम कर दिया।
सड़क जाम की सूचना पर सीओ भदोही, शहर कोतवाल सदानदं सिंह, दुर्गागंज प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, सुरियावां के प्रदीप कुमार जवानों के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों व परिजनों से बात किया और कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर वे माने। आठ बजे के बाद जाम समाप्त होने पर राहगीरों, वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। शहर कोतवाल सदानंद सिंह ने बताया कि गत दिनों जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। उसमें प्रधान पद के प्रत्याशी समेत कई लोग घायल हुए थे। मामले में उसी दौरान एनसीआर दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई थी। कहा कि शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। मामले में गांव के ही चार लोगों सुरेश, भोला, कल्लू व झल्लू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद धारा बढ़ा दी जाएगी।
