ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशक्षतिग्रस्त मार्ग पर दूषित पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी

क्षतिग्रस्त मार्ग पर दूषित पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी

चौथार। हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के कस्तूरीपुर चौराहे से चकचंदा जाने वाली मार्ग पर...

क्षतिग्रस्त मार्ग पर दूषित पानी जमा होने से बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 22 May 2021 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

चौथार। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र के कस्तूरीपुर चौराहे से चकचंदा जाने वाली मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। क्षतिग्रस्त सड़क पर बरसात का दूषित पानी एकत्रित हो गया है। गंदा पानी में गिरकर आए दिन बाइक व साइकिल सवार घायल हो रहे हैं। पानी निकासी व्यवस्था न होने से ग्रामीणों की मुसिबत बढ़ती जा रही है।

कस्तूरीपुर चौराहे से चकचंदा जाने वाली मार्ग को तो बनवा दिया गया था लेकिन निकासी व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में बरसात होते ही कई मीटर लंबाई में पानी जमा हो जाता है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी एकत्रित होने से राहगीरों को काफी दिक्कत झेलना पड़ रहा है। उपेक्षा का दंश झेल रहे ग्रामीण कई बार विभागीय अधिकारियों से पानी निकासी व्यवस्था कराने की मांग कर चुके हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे क्षेत्रीय जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। दिन में तो किसी तरह लोग इधर से आवागमन कर लेते हैं लेकिन रात्रि में यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं रह गया है। घर से निकले साइकिल सवार वृद्ध गड्डों में उलझकर गिरकर घायल हो जा रहे हैं। ऐसे में उपेक्षित मार्ग पर पानी निकासी व्यवस्था कराया जाना अत्यंत जरुरी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें