ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकाम की खबर:अगले 10 में छह दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काम

काम की खबर:अगले 10 में छह दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काम

मार्च माह के आखिरी 10 दिनों में छह दिन बैंकों में बंदी रहेगी। इसलिए दौरान लोगों को कैश के लिए एटीएम का चक्कर लगाना पड़ सकता है।  बैंक बंद होने की शुरुआत 24 मार्च को माह का चौथा शनिवार,...

काम की खबर:अगले 10 में छह दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें सभी जरूरी काम
भदोही। निज संवाददाताThu, 22 Mar 2018 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मार्च माह के आखिरी 10 दिनों में छह दिन बैंकों में बंदी रहेगी। इसलिए दौरान लोगों को कैश के लिए एटीएम का चक्कर लगाना पड़ सकता है।  बैंक बंद होने की शुरुआत 24 मार्च को माह का चौथा शनिवार, 25 को रविवार का अवकाश से होगी। इसके बाद 29 मार्च को भगवान महावीर जयंती, 30 को गुड फ्राइडे, 31 को माह का अंतिम दिन क्लोजिंग वर्क तथा एक अप्रैल को रविवार का अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर आने वाले 10 दिनों में से छह दिन बैंकों के शटर नहीं खुलेंगे। ऐसे में जरुरतमंदों का रुपयों के लिए एक दूसरे का सहारा लेना पड़ सकता है। 

सभी शाखा के प्रबंधक ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं एटीएम काम कर रहे हैं, उनमें पर्याप्त रुपया डाला जाएगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें