ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइग्नू की परीक्षाएं शुरु, पहले दिन 44 अनुपस्थित

इग्नू की परीक्षाएं शुरु, पहले दिन 44 अनुपस्थित

इग्नू की परीक्षाएं शुरु, पहले दिन 44 अनुपस्थित

इग्नू की परीक्षाएं शुरु, पहले दिन 44 अनुपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 01 Jun 2019 09:43 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की जून सत्र की परीक्षा दारूल उलूम हबीविया रिजविया स्थित परीक्षा केंद्र पर शनिवार से शुरु हो गई। पहले दिन परीक्षा की दोनों पालियों में कुल चार सौ परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहले दिन कुल 444 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दोनों पालियों में कुल 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित मिले। इग्नू से नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक एवं केएनपीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. आरके तिवारी, केंद्र व्यवस्थापक मौलाना मुख्तार रिजवी ने परीक्षा का जाएजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होने पहले दिन की परीक्षा को लेकर संतोष जताया।

इग्नू समन्वयक मोहम्मद इम्तियाज अंसारी ने बताया कि पहली पाली में एमए समेत विभिन्न कोर्स की परीक्षा में पंजीकृत 118 परीक्षार्थियों में 18 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि दूसरी पाली में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की विभिन्न कक्षा में पंजीकृत 326 परीक्षार्थियों में 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन की परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी और उमस से परीक्षार्थी परेशान नजर आए। कमरों में पंखा चलने के बावजूद परीक्षार्थी पसीना पोछते नजर आए। चूंकि परीक्षा दो पालियों में हो रही और उसका समय भी सुबह दस से एक और दोपहर दो से पांच बजे तक चल रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों के लिए समस्या का होना लाजिमी है।

1

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें