ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमानसिक बीमारी का दिखे लक्षण तो कराएं उपचार

मानसिक बीमारी का दिखे लक्षण तो कराएं उपचार

सुरियावां। हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुरियावां सभागार में गुरुवार को मानसिक रोग...

मानसिक बीमारी का दिखे लक्षण तो कराएं उपचार
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीThu, 16 Sep 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सुरियावां। हिन्दुस्तान संवाद

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुरियावां सभागार में गुरुवार को मानसिक रोग जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इसमें दिमागी रोग के लक्षण पर प्रकाश डालते हुए उचित इलाज का परामर्श दिया गया। स्वास्थ विभाग की तरफ से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान मनो चिकित्सक डा. अशोक परासर ने बताया कि तनाव में रहना किसी समस्या का समाधान नहीं होता है। कोविड 19 प्रकोप के चलते आम जनता आर्थिक तंगी से टूट चुकी है। ऐसे में मामूली बात को लेकर लोग तनाव में आ जा रहे हैं। घर में किसी तरह की समस्या हुई नहीं कि लोग घबरा जा रहे हैं। इतना ही नहीं बीमारी की चपेट में आते ही लोग तनावग्रस्त हो जा रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। मानसिक बीमारी का लक्षण दिखते ही तत्काल मरीज को लेकर जिला अस्पताल में खुले मन कक्ष में आएं। चिकित्सकीय टीम की मौजूदगी में काउंसिलिंग कराने के बाद उचित इलाज कराएं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रभूषण तिवारी पप्पू, कार्यवाहक चिकित्सा अधीक्षक डा. अमरनाथ, डा. अभिनव पांडेय, डा. शांति देवी, डा. सुभाष बिंद, रामप्रकाश, ईश्वरचंद्र, किरन यादव, प्रेमा देवी, रामशरण, रजनीश आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें