ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशज्ञानपुर ब्लाक परिसर को बनाया गया हॉट स्पाट

ज्ञानपुर ब्लाक परिसर को बनाया गया हॉट स्पाट

लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कालीन नगरी में कोरोना के मरीज मिले। रविवार को नौ, सोमवार को चार व मंगलवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोपीगंज सीएचसी स्थित आवास,...

लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कालीन नगरी में कोरोना के मरीज मिले। रविवार को नौ, सोमवार को चार व मंगलवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोपीगंज सीएचसी स्थित आवास,...
1/ 2लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कालीन नगरी में कोरोना के मरीज मिले। रविवार को नौ, सोमवार को चार व मंगलवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोपीगंज सीएचसी स्थित आवास,...
लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कालीन नगरी में कोरोना के मरीज मिले। रविवार को नौ, सोमवार को चार व मंगलवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोपीगंज सीएचसी स्थित आवास,...
2/ 2लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कालीन नगरी में कोरोना के मरीज मिले। रविवार को नौ, सोमवार को चार व मंगलवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोपीगंज सीएचसी स्थित आवास,...
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 26 May 2020 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

भदोही/गोपीगंज/लालानगर। हिटीलगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी कालीन नगरी में कोरोना के मरीज मिले। रविवार को नौ, सोमवार को चार व मंगलवार को तीन मरीजों की रिपोर्ट पाजीटिव आई। जिला प्रशासन ने मंगलवार को गोपीगंज सीएचसी स्थित आवास, ज्ञानपुर ब्लाक, भदोही कोतवाली के महबबूपुर व ऊंज के दौड़ियाही को हॉट स्पाट बनाते हुए सीज कर दिया गया। ग्रामीणों को रोग से बचाव की जानकारी दी गई। ज्ञानपुर तहसीलदार देवेंद्र यादव मंगलवार को मातहतों के साथ सीएचसी गोपीगंज पहुंचे। संक्रमित कर्मी के आवास को सीज करने के बाद ज्ञानपुर ब्लाक जहां पर वह रहता था, उसे भी हॉट स्पाट बनाया गया। इस दौरान डेढ़ सौ मीटर का दायरा लेते हुए उसे सीज कर दिया गया। सीएचसी के अधीक्षक डा. आशुतोष पांडेय ने बताया कि अस्पताल परिसर को सेनेटाइज कराने के बाद ही आगे से अन्य विभागीय कार्य किए जाएंगे। कर्मी के संपर्क में आने वालों का मेडिकल परीक्षण भी कराया जाएगा। उधर, भदोही कोतवाली क्षेत्र के महबूबपुर गांव में मंगलवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा, कोतवाल श्रीकांत राय जवानों के साथ पहुंचे। गांव के रास्तों को बांस बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया। प्रधान को सख्त हिदायत दिया गया कि बिना कारण कोई बाहर न निकलने पाए। जरुरत के सभी सामान मुहैया करा दिए जाएंगे। उक्त गांव निवासी एक महिला की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। इसी तरह ऊंज के दौड़ियाही गांव को भी सीज किया गया है। गांव निवासी वृद्ध की सूबे के जालौन में मुंबई जाते समय गत दिनों मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें