Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़भदोहीHeavy rain in metros crowd of passengers in trains

महानगरों में भारी बारिश, गाड़ियों में यात्री की भीड़

भदोही, संवाददाता। मुंबई, गुजरात में भारी बारिश व बाढ़ की मार ने जनपद समेत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 3 Aug 2024 12:16 PM
share Share

भदोही, संवाददाता। मुंबई, गुजरात में भारी बारिश व बाढ़ की मार ने जनपद समेत पूर्वांचल के लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा कर दिया है। मजबूरी में भारी तादात में परेदेशी बाबू वतन वापसी कर रहे हैं। लंबी दूरी की आने वाली टे्रनों में काफी भीड़ भाड़ देखी जा रही है। कुछ दिन और ऐसे ही हालात रहे तो समस्या विकट हो जाएगी। करीब एक दशक पूर्व कालीन का कारोबार काफी मंदा हो गया था। जनपद के ग्रामीण अंचलों में कालीन बुनाई, कटाई, धुलाई करके अच्छी आमदनी करने वालों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी। रोजगार की तलाश में बहुतायत संख्या में मजदूर व बुनकर गैर प्रांत खासकर मुंबई व गुजरात प्रांत के सूरत, राजकोट, अहमदाबाद आदि महानगरों की ओर कूंच कर गए। जहां उन्हें सूत के मिलों में काम मिल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने तो वहां अपना खुद का घर भी बना लिया, जबकि अधिकांश किराये पर रहते हुए घर परिवार चला रहे थे। अभी हाल ही में मांगलिक कार्यक्रमों व रबी फसलों को निपटाने के लिए गर्मी में परदेसी बाबू आए थे। जून व जुलाई माह में लोग कर्म भूमि गए थे। इस बीच, भगवान इंद्र का कोप पड़ गया। भारी बारिश के कारण बाढ़ अपना कहर ढा रही है। मजबूरी में लोग वतन वापसी करने को बाध्य हैं। मुंबई से लौटे रोहित कुमार, राजमणि, मैनेजर ने बताया कि बाढ़ व बारिश ने बड़ा नुकसान पहुंचाया। अभी जाकर कुछ कमा भी नहीं पाए थे कि घर वापस आना पड़ा। यहां भी कालीन उद्योग की हालत ठीक नहीं। स्टेशन अधीक्षक बृज भूषण मिश्रा ने बताया कि इधर कुछ दिनों से लंबी दूरी की गाड़ियां थोड़ा विलंब से आ रही हैं, लेकिन उनमें भारी भीड़ देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें