ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरोशनी से जगमगा रहा जीटी रोड का फ्लाईओवर

रोशनी से जगमगा रहा जीटी रोड का फ्लाईओवर

प्रयागराज-वाराणसी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अंडरपास व फ्लाईओवरों को प्रकाशमान कर दिया गया है। स्ट्रीट लाइट लगने के बाद शाम ढ़लने के बाद नजारा देखने लायक बनता...

रोशनी से जगमगा रहा जीटी रोड का फ्लाईओवर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 01 Nov 2020 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज-वाराणसी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अंडरपास व फ्लाईओवरों को प्रकाशमान कर दिया गया है। स्ट्रीट लाइट लगने के बाद शाम ढ़लने के बाद नजारा देखने लायक बनता है। दूधिया रोशनी से जगमग राजमार्ग की अलौकिक झलक देख लोग जहां अभिभूत हो रहे हैं, वहीं वाहन चालकों में प्राधिकरण की इस व्यवस्था से सुरक्षा की भावना बढ़ गई है। राजमार्ग को फोरलेन से सिक्स लेन मे परिवर्तित कराने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है। इसके लिए हाइवे पर अलग से थाना बनाने के प्रस्ताव के साथ पथ प्रकाश की व्यवस्था की गई है। सड़क चौड़ी करण में लगी कार्यदायी संस्था जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का कार्य प्रगति पर है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्ट्रीट लाइट कार्य प्रगति अंतिम छोर पर चल रहा है। परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार राय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रयागराज-वाराणसी के बीच राजमार्ग पर पथ प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 72,644 किलोमीटर के दायरे में लगभग तीन हजार स्ट्रीट लाइट लगाई गई है। जिसमें हंडिया बरौत, भीटी, गोपीगंज, मिर्जामुराद ब्रिज के साथ बाजार में स्ट्रीट लाइट से जगमगाने लगे है। स्ट्रीट लाइट युक्त राजमार्ग पर वाहन चालक के साथ ग्रामीणों की सुरक्षा की सौगात मिल गई है। एक्सीडेंट व लूटपाट पर अंकुश लगने की उम्मीदें हैं। शाम ढलते ही सड़कों के किनारे लगे स्ट्रीट लाइट जलने के उपरांत ऐसा नजारा दिखाई पड़ता है मानो तारे जमी पर उतर आए हों। इस व्यवस्था से राहगीर के साथ ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें