भूत भावन भगवान शंकर का हुआ भव्य श्रृंगार
Bhadoni News - भूत भावन भगवान शंकर का हुआ भव्य श्रृंगार भूत भावन भगवान शंकर का हुआ भव्य श्रृंगार भूत भावन भगवान शंकर का हुआ भव्य श्रृंगार भूत भावन भगवान शंकर का हुआ

ज्ञानपुर, संवाददाता। सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में विराजमान भूत भावन भगवान शंकर का सोमवार की देर शाम भव्य श्रृंगार किया गया। भजन के बाद भोले शंकर की महाआरती उतारी गई। ढोल-मृदंग संग हर-हर बम-बम का स्वर मंदिर में गूंजता रहा।
मंदिर के प्रधान पुजारी आशीष जी महराज ने बताया कि हरिहरनाथ मंदिर में प्रत्येक सोमवार को शाम में भगवान आशुतोष का भव्य श्रृंगार होता है। गायकों ने महादेव का भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। घंटा-घड़ियाल और ढोल-मृदंग ध्वनि के बीच महादेव की महाआरती उतारी गई। श्रृंगार के बाद दर्शन को भक्तों में खास ही उत्साह देखने को मिला। हाथ में पूजा सामग्री लिए आस्थावान कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। औघड़दानी का विधि-विधान से पूजन किया गया। इस मौके पर राजेश कुमार, शिवम कुमार, ब्रह्मा मोदनवाल आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।