ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही में ग्रेजुएट के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

भदोही में ग्रेजुएट के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में रविवार सुबह ग्रेजुएट के छात्र 20 वर्षीय अवधेश कुमार कन्नौजिया ने फांसी लगाकर जान दे...

भदोही में ग्रेजुएट के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 14 Mar 2022 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती गांव में रविवार सुबह ग्रेजुएट के छात्र 20 वर्षीय अवधेश कुमार कन्नौजिया ने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में लाश देखकर उसकी मां अचेत हो गईं। लोगों ने उन्हें संभाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। अस्ती गांव निवासी पखंडू कन्नौजिया पहले दुबई में काम करते थे। इन दिनों वह सूरत में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। यहां उनका बेटा अवधेश कुमार कन्नौजिया अपनी मां के साथ रहता था। वह ग्रेजुएट द्वितीय वर्ष का छात्र था। शनिवार शाम वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। घर लौटने के बाद उसने खाना खाया। इसके बाद वह कमरे में सोने चला गया। रविवार सुबह उसकी मां उसे जगाने उसके कमरे के पास पहुंचीं। कमरा अंदर से बंद था। कई बार आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांककर अंदर देखा तो पंखे के सहारे फांसी पर लटकती बेटे की लाश देखकर वह अचेत हो गईं। कुछ देर होश आने पर उनका विलाप सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों ने घटना की सूचना धौरहरा पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर छात्र का शव बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के आत्मघाती कदम उठाने से परिजनों में कोहराम मच गया। गांववालों का कहना है कि माता-पिता ने छात्र को हर तरह की सुविधा दी थी। बावजूद इसके उसके आत्मघाती कदम उठाने के कारणों का पता नहीं चल सका। अवधेश के दोस्तों की मानें तो इधर काफी दिनों से वह मानसिक रूप से परेशान था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें