Government Cracks Down on 27 000 Fraudulent Farmers Misusing PM Kisan Samman Nidhi Scheme जिले में 27 हजार की रोकी पीएम सम्मान निधि, होगी रिकवरी, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsGovernment Cracks Down on 27 000 Fraudulent Farmers Misusing PM Kisan Samman Nidhi Scheme

जिले में 27 हजार की रोकी पीएम सम्मान निधि, होगी रिकवरी

Bhadoni News - जिले में 27 हजार की रोकी पीएम सम्मान निधि, होगी रिकवरी क क कक क क क क क क क क कक क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSun, 29 Dec 2024 12:50 AM
share Share
Follow Us on
जिले में 27 हजार की रोकी पीएम सम्मान निधि, होगी रिकवरी

भदोही, संवाददाता। गलत तरीके से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने वाले फर्जी किसानों पर प्रशासन सख्त हो गया है। कई माह तक चले सत्यापन के बाद 27 हजार फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठाने वालों को चि्ह्तित किया गया है। विभाग ऐसे लोगों को नोटिस देकर रिकवरी कराने की तैयारी में है। उधर, संबंधित में हड़कंप की स्थिति है।

बता दें कि अन्नदाताओं की आयु दोगुनी करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरूआत 2018 में किया था। सरकार थोड़ी सी मदद के जरिए किसानों को खेती-बारी में सहयोग करने का काम कर रही है। शुरूआत में जिले में भी बड़ी तादाद में लोगों ने योजना का लाभ उठाया था। उसके बाद से सरकार ने सत्यापन का काम चालू कराया, जिसमें गड़बड़ी धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। इन दिनों फार्मर रजिस्ट्री का अभियान चलाया गया है। अब आगे उन्हें ही योजना से लाभांवित कराया जाएगा, जिनकी रजिस्ट्री पूरी होगी। सत्यापन के चरण में कई फर्जी किसान सामने आए हैं। जिनकी निधि को रुकवाने का काम किया गया है। साथ ही उन्हें नोटिस भेजकर सरकारी धन की रिकवरी भी कराई जाएगी।

जिला कृषि उप निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश पर योजना का लाभ उठाने वालों का सत्यापन कराया गया। जिसमें बड़ी तादाद में आयकर दाता, दूसरे का अभिलेख लगाने वाले तथा एक ही घर के कई लोग सामने आए हैं। ऐसे में 27 हजार किसानों की सम्मान निधि को रुकवा दिया गया है। साथ ही उनसे सरकारी धन वापस कराया जाएगा। कहा कि प्रकाश पर्व दीवाली पर सरकार ने 18वीं किस्त दी थी। अगले साल जनवरी अंतिम सप्ताह एवं फरवरी में 19वीं किस्त आएगी। जिससे करीब एक लाख 93 हजार किसान लाभांवित होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।