ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले में 25 को मनेगा गरीब कल्याण दिवस: डीएम

जिले में 25 को मनेगा गरीब कल्याण दिवस: डीएम

ज्ञानपुर। संवाददाता कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम आर्यका अखौरी ने अधिकारियों संग बैठक...

जिले में 25 को मनेगा गरीब कल्याण दिवस: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 18 Sep 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को डीएम आर्यका अखौरी ने अधिकारियों संग बैठक ली। इसमें शासन स्तर से संचालित लाभार्थीपरक योजना का लाभ पात्रों को दिलाने का निर्देश दिया। चेताया कि विकास व निर्माण कार्य में किसी स्तर से लापरवाही मिली तो कार्रवाई होना तय है।

इस दौरान बताया कि जिले में 25 सितंबर को गरीब कल्याण दिवस मनाया जाएगा। जिले के हर ब्लाक पर जागरुकता कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। सीडीओ को निर्देश दिया कि जन आरोग्य मेला का आयोजन कर आमजन का स्वास्थ परीक्षण कराएं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के साथ ही लाभार्थियों में वितरित कराएं। अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी प्रकार का ऋण वितरित की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परियोजना निदेशक डीआरडीए के माध्यम से पीएम आवास योजना, सीएम आवास योजना से अत्यधिक पात्रों को लाभान्वित कराएं। जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, डीपीआरओ, जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि शासन स्तर से संचालित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराएं। इस मौके पर सीडीओ भानू प्रताप सिंह, पीडी मनोज राय, एसडीएम भदोही आशीष मिश्र, कृषि उप निदेशक अरविंद कुमार, एसडीएम औराई चंद्रशेखर, संतोष कुमार सिंह, सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, हरेंद्र प्रताप सिंह, महेंद्र यादव, जवाहरलाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें