सड़क से सटकर डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंध
Bhadoni News - सड़क से सटकर डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंधसड़क से सटकर डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंधसड़क से सटकर डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंधसड़क से सटकर डंप कचरा से उठ रहा दुर्गंध

भदोही, संवाददाता। नगर पंचायत ज्ञानपुर से सटे हास्टल चौराहा के पास सड़क से सटकर डंप हुआ कचरा से दुर्गंध उठ रहा है। उठ रही बदबू के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। नगर में निकली गंदगी को मनमाने ढंंग से डंप किया जा रहा है।
पटेल नगर स्थित हास्टल चौराहा के पास इन दिनों मलबा को गिरा दिया जा राह है। ऐसे में आसपास के लोग भी इसी स्थान पर आकर कचरा फेंक दे रहे हैं। सड़क से सटकर डंप हो रहा कचरा से उठने वाला दुर्गंध लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। नगर के पास ही स्वच्छता अभियान को तार-तार किया जा रहा है। निर्धारित स्थानों पर कचरा गिराने की मांग बार-बार की जा रही है, लेकिन संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।