ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशट्रक-कंटेनर में हुआ भिड़ंत, चालक समेत चार घायल

ट्रक-कंटेनर में हुआ भिड़ंत, चालक समेत चार घायल

राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर बुधवार की सुबह ऊंज बाजार के समीप दो ट्रकों में आमने-सामने हुए भिड़ंत में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि दोनों ट्रकों की चपेट में अन्य वाहन नहीं आए अन्यथा...

ट्रक-कंटेनर में हुआ भिड़ंत, चालक समेत चार घायल
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 02 Aug 2017 03:01 PM
ऐप पर पढ़ें

राजमार्ग के दक्षिणी लेन पर बुधवार की सुबह ऊंज बाजार के समीप दो ट्रकों में आमने-सामने हुए भिड़ंत में चालक समेत चार लोग घायल हो गए। संयोग अच्छा था कि दोनों ट्रकों की चपेट में अन्य वाहन नहीं आए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रकों में टक्कर के चलते करीब दो घंटे तक राजमार्ग जाम रहा। दो घंटे मसक्कत के बाद ऊंज पुलिस ने जाम को खत्म करा दिया। कौशाम्बी निवासी ट्रक चालक 35 वर्षीय शमसूल वाहन पर प्याज लादकर वाराणसी की ओर जा रहा था। ट्रक खलासी 32 वर्षीय गुड्डू भी उसमें सवार था। इस बीच ट्रक उक्त स्थान पर पहुंच ही रहा था कि सामने से आ रहा तेज रफ्तार का कंटेनर अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गया। ट्रक-कंटेनर में जबरदस्त टक्कर होने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कंटेनर में सवार 45 वर्षीय प्रेम शंकर साहू निवासी फतेपुर समेत चार लोग घायल हो गए। वाहनों में भिड़ंत की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य गोपीगंज में भर्ती कराया गया। दोनों वाहनों में टक्कर के चलते राजमार्ग का दक्षिणी लेन जाम हो गया। देखते ही देखते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम के झाम में फंसे यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना में पहंुचे ऊंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने करीब दो घंटे कड़ी मसक्कत के बाद जाम को समाप्त करा दिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। राजमार्ग का उत्तरी लेन कांवरियों के लिए सुरक्षित कर दिए जाने से दक्षिणी लेन पर सड़क हादसे की घटना बढ़ गई है। वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन सड़क दुर्घटना के कारण बन रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें