ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप

खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप

खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप

खाद्य विभाग की छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीThu, 05 Mar 2020 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

होली पर्वके मद्देनजर मिलावटी खाद्य पदार्थो की जांच के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को गोपीगंज नगर में छापेमारीकर नमूने भरे। विभाग के नमूने भरने पर दूकानदारों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी। दूकानदार लामंबद होने लगे तो टीम ने फोर्स बुला लिया।इस के बाद चार दूकानों से खाद्य पदार्थो के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया। इसमें एक दूधिए के दूध के नमूना भी शामिल है।

जिला अभिहित अधिकारी मंजुला सिंह के नेतृत्व में जिले में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को उनके नेतृत्व में टीम गल्ला मंडी, अंजही मोहाल में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान दीपक ट्रेडर्स, रामचंद्र एंड ब्रदर्स, मैग्रो किराना स्टोर से पाश्ता, रंगीन चिप्स, राजमा आदि खाद्य पदार्थो के नमूने इकट्टा किए। गल्ला मंडी में एक दूकान पर दूकानदार ने टीम पर जबर्दस्ती सैंपल भरने का आ रोप लगाया। दूकानदारों के आरोप है विभाग में पंजीयन के बावजूद उत्पीड़न किया जा रहा है। व्यापारियों ने नमूने सील कर लैब भेजने की मांग की। इससे गहमागहमी माहौल भी बना रहा। व्यापारियों के लामबंद होने पर अधिकारियों ने पुलिस भी बुला लिया, इससे सब लोग शांत हो गए। वहीं, विभाग के छापेमारी की खबर पर गल्ला मंडी, खरहट्टी समेत कई मोहल्ले की दूकानों के शटर बंद हो गए। दूकानदार आसपास टहलकर माहौल का जाएजा लेते रहे। सूत्रों के अनुसार, होली पर्व के मद्देनजर नगर के बड़े दूकानदारों ने गुणवत्ताहीन खाद्य पदार्थो का स्टाक भी कर लिया है। जिसकी सूचना विभाग को मिल गईथी, इसस टीमने बुधवार को गोपीगंज में छापेमारी की। अभिहित अधिकारी मंजुला सिंह ने बताया कि विभागसे खाद्य पदार्थो के नमूने जांच के लिए भेजने का अभियान होली पर्व तक चलेगा। चेताया कि कोई भी दूकानदार मिलाव टी खाद्य पदार्थो की बिक्री न करे। क्योंकि जांच में गड़बड़ी मिलने पर उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें