ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु

ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु

ज्ञानपुर। संवाददाता मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम जिले में दो दिसंबर से शुरु...

ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 01 Dec 2021 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम जिले में दो दिसंबर से शुरु हो रहा है। इसमें मास्टर ट्रेनर निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण देंगे। मतदाता ड्यूटी का मतदान कार्मिकों को बोध कराया जाएगा।

दो दिसंबर से औराई तहसील में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण कैंप शुरु होगा। इसमें खंड विकास अधिकारी, अवर अभियंता एवं आरईएस, समस्त सहायक विकास अधिकारी, औराई एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत सभी हल्का लेखपाल-कानूनगो, नगर पंचायत के ईओ आदि उपस्थित रहेंगे। तीन दिसंबर को ज्ञानपुर तहसील सभागार में 11 बजे से ट्रेनिंग शुरु होगी। इसमें भी संबंधित अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। इसी तरह चार दिसंबर को तहसील सभागार भदोही में सुबह 11 बजे से प्रशिक्षण के बाद ट्रेनिंग खत्म होगा। प्रशिक्षण में ईवीएम वीवीपैट मशीन के बैटरी, पेपररोल एवं जरुरी सामग्री की जानकारी दी जाएगी। कोविड से बचाव को लोग मास्क व सेनेटाइजर अपने पास रखेंगे। स्वास्थ विभाग द्वारा कैंप में 50 लोगों के लिए मास्क की व्यवस्था की जाएगी। ट्रेनिंग व चुनावी ड्यूटी में लोग कोविड से बचाव को गाइडलाइन का पालन करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें