ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशवृद्ध की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जिले में कोरोना केस में इजाफा होता जा रहा है। आए दिन मिल रहे कोरोना संक्रमितों से लोग सहम जा रहे हैं। मंगलवार को एक वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वृद्ध पंद्रह दिन पूर्व कलकत्ता से आए...

वृद्ध की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 23 Jun 2020 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना केस में इजाफा होता जा रहा है। आए दिन मिल रहे कोरोना संक्रमितों से लोग सहम जा रहे हैं। मंगलवार को एक वृद्ध के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वृद्ध पंद्रह दिन पूर्व कलकत्ता से आए थे। विकास खंड औराई के मुलपुर (बभौटी) गांव निवासी एक वृद्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। स्वास्थ विभाग द्वारा रिपोर्ट की पुष्टि होते ही उक्त गांव में हड़कंप मच गया। डरे व सहमें पीड़ित के परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ विभाग टीम को दी लेकिन संज्ञान में नहीं लिया गया। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति के परिजन ही उसे निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भदोही में लेकर चले गए। वृद्ध की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आसपास के कई गांव में हड़कंप मचा रहा। रिपोर्ट की पुष्टि होने घंटों बाद भी स्वास्थ विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप मढ़ा कि जिस गांव में कोविड 19 के मरीज मिलते हैं वहां चंद समय में ही स्वास्थ विभाग की टीम पहुंच जाती है। लेकिन मुलपुर गांव में देर शाम तक न तो स्वास्थ विभाग कर्मचारी पहुंचे और ना ही गांव को सील किया गया। पंद्रह दिन पूर्व कलकत्ता से आए थे औराई। कोरोना पॉजिटिव आने वाले वृद्ध पंद्रह दिन पहले कलकत्ता से घर आए थे। घर आते ही भदोही में जांच को सैंपल दिया था। उक्त सेंपल को स्वास्थ विभाग की तरफ से वाराणसी भेजा गया था। मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव आने की भनक लगते ही उक्त गांव में हड़कंप मच गया था। चिकित्सक के संपर्क में आने वालों की नहीं हुई जांच सुरियावां। कोरोना वायरस से संक्रमित चिकित्सक के संपर्क में आने वालों की जांच न होने से लोगों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सुरियावां में कार्यरत एक चिकित्सक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की दो दिन पूर्व कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। दो दिन के लिए सीएचसी सुरियावां को सील कर दिया गया था। लेकिन चिकित्सक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचरी के संपर्क में आने वालों की स्वास्थ विभाग द्वारा अब तक जांच नहीं कराया जा सका है। चिकित्सक मनापुर स्थित अपने आवास पर बच्चों का उपचार भी करते थे। वहीं चमुर्थ श्रेणी कर्मचारी अस्पताल में अपना काम करते समय कइयों की संपर्क में आता था। विभाग की इस लापरवाही से लोग पूरी तरह सहमें हुए हैं। जबकि मनापुर में 25 जून को शादी पड़ा था जिसे स्थानीय लोगों ने स्थगित कर दिया। भदोही एसडीएम आशीष मिश्र ने बताया कि जिस बस्ती व मुहल्ले में कोविड 19 के मरीज मिलते हैं वहां किसी तरह का कोई समारोह नहीं होता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें