सरकारी कार्यालयों में मनमानी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के प्रति जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। जिलधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्वारा निरंतर दफ्तरों का निरीक्षण किया जा रहा है।
जिला उद्यान कार्यालय में गुरुवार को डीएम ने औचक निरीक्षण किया। इसमें सहायक उद्यान निरीक्षक सतीश कुमार सिंह गैरहाजिर मिले। इसपर नाराज हुए डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा। चेताया कि दोबारा गायब मिले तो कार्यशैली को गंभीरात से लेते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कहा कि सरकारी दफ्तरों में मनमानी करने वाले अधिकारियों की खैर नहीं है। अधिकारी निर्धारित समय पर आफिस में आएं। शासन स्तर से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में अधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएं। विभागीय काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, डीएम के निरीक्षण को लेकर विद्युत विभाग, जिलापूर्ति कार्यालय, फल संरक्षण समेत अन्य विभागों में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।