ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले को 1150 एमटी डीएपी मिली, किल्लत बरकरार

जिले को 1150 एमटी डीएपी मिली, किल्लत बरकरार

भदोही। संवाददाता लंबे समय से डीएपी की कमी जिले में बनी थी। शुक्रवार को...

जिले को 1150 एमटी डीएपी मिली, किल्लत बरकरार
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 05 Dec 2021 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

भदोही। संवाददाता

लंबे समय से डीएपी की कमी जिले में बनी थी। शुक्रवार को सरकार की ओर से 1150 एमटी डीएपी की रैक यहां भेजा गया है। बावजूद इसके इसकी किल्लत अभी भी बनी हुई हैं। नवंबर माह में ही डीएपी की किल्लत जिले में हो गई थी। अधिकारियों की ओर से लगातार इसकी मांग शासन से की जा रही थी। लेकिन समय पर खाद न मिलने के अन्नदाताओं को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा था। अभी 1150 एमटी खाद भेजी गई। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 27 सौ मीट्रिक टन डीएपी के वितरण का लक्ष्य रखा गया है। इसकी तुलना में 1141 एमटी डीएपी मिला है। सात सौ एमटी समितियों पर भेजा गया है, जबकि 450 एमटी निजी दुकानों पर भेजा गया है। दावा किया कि जिले में अब खाद की किल्लत नहीं है। बावजूद इसके और खाद की मांग सरकार से की गई है। जिले में कुल 52 सरकारी साधन समितियां हैं। जिसमें करीब तीन दर्जन संचालित हैं, बाकि पर ताला लटका हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें