ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभगवान शनिदेव दरबार में भक्तों ने की पूजा-पाठ

भगवान शनिदेव दरबार में भक्तों ने की पूजा-पाठ

ज्ञानपुर। संवाददाता क्षेत्र के धीरपुर बैदा गांव स्थित भगवान शनिदेव मंदिर में शनिवार को...

भगवान शनिदेव दरबार में भक्तों ने की पूजा-पाठ
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 28 May 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

क्षेत्र के धीरपुर बैदा गांव स्थित भगवान शनिदेव मंदिर में शनिवार को भक्तों ने पूजा-पाठ कर सुख-समृद्धि की कामना की। सुबह से शुरु हुआ पूजा-पाठ का क्रम दिन भर चलता रहा। भक्तों की सुविधा को भोर में ही मंदिर के कपाट खोल दिए गए थे। दूर-दराज से आए श्रद्धालु भगवान शनिदेव को नारियल, नीबू, मीठा चढ़ाने के साथ ही तेलाभिषेक करते रहे। श्रद्धालुओं ने काला तिल व कच्चा सूत संग नींबू भी चढ़ाया। समय संग मंदिर में भक्तों की भीड़ भी बढ़ती गई। दोपहर में तो मंदिर परिसर में मेला जैसा दृश्य बन गया था। मंदिर के प्रधान पुजारी कृष्णनाथ पांडेय ने बताया कि शनिवार को शनिदेव के दर्शन मात्र से भक्तों के हर कष्ट दूर हो जाते हैं। इसी तरह सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित शनिदेव दरबार में भक्तों का तांता लगा रहा। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शनिदेव का पूजन कर भक्त धन्य होते रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें