ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकाल्पनिक होते हुए भी बदलाव का पात्र है मीना शब्द

काल्पनिक होते हुए भी बदलाव का पात्र है मीना शब्द

ज्ञानपुर। संवाददाता जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में शनिवार को मीना जन्मोत्सव मनाया गया।...

काल्पनिक होते हुए भी बदलाव का पात्र है मीना शब्द
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 25 Sep 2021 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में शनिवार को मीना जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान छह ब्लाकों में संबंधित बीईओ व गुरुजनों की अगुवाई में कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया गया। बेटियों ने केक काटकर मीना के जन्म दिन का जश्न मनाया। सभी स्कूलों में उत्सव सा माहौल रहा।

बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि जिले के भदोही, औराई, ज्ञानपुर, डीघ, सुरियावां व अभोली ब्लाक में उक्त कार्यक्रम शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मीना एक काल्पनिक नाम है, जो बड़े सामाजिक बदलाव का द्योतक बना है। कार्यक्रम के जरिए भारत समेत एशिया के देशों में स्वास्थ्य, मित्रता व जीवन में अच्छी बातें के बारे में बताया जाता है। नाटक, गीत आदि के जरिए कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास हो रहा है। इस मौके पर बृजेश सिंह, डा माया त्रिपाठी, डा. जया त्रिपाठी, डा. जेपी सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, डा. पूजा मिश्र, आभा पांडेय, चंद्रप्रभा, डा. रत्ना गुप्ता, रेखा राय, डा. पूनम आदि रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें