ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसंसद में पारित बिल वापसी की मांग, आप ने किया प्रदर्शन

संसद में पारित बिल वापसी की मांग, आप ने किया प्रदर्शन

संसद में पारित बिल वापसी की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। नाराज आप के लोगों ने पारित बिल को किसान विरोधी...

संसद में पारित बिल वापसी की मांग, आप ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 22 Sep 2020 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

संसद में पारित बिल वापसी की मांग लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे आम आदमी पार्टी के लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया। नाराज आप के लोगों ने पारित बिल को किसान विरोधी बताया। भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मनमानी का आरोप लगाया। राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक डीएम को सौंपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि भारतीय संसद में असंवैधानिक तरीके से पारित एग्रीकल्चर आर्डिनेस (कृषि अध्यादेश) से जय जवान जय किसान का नारा लगाने वाले देश में कृषकों की बदहाली में एक और काला अध्याय जोड़ने का काम केंद्र सरकार द्वारा किया गया है। देश के 80 फीसदी लोग गांव में रहते हैं। इस बिल की वजह से धान व गेहूं की एमएसपी खत्म हो जाएगी। बिल में प्राइवेट कंपनियों को छूट दे दी गई है। सरकार की गलत नीति का खामियाजा अन्नदाताओं को भुगतना पड़ेगा। यह बिल पास होने से बड़े-बड़े पूंजीपतियों को कृषि जगत में आने का मौका मिलेगा। दस-बीस एकड़ जमीन के कलस्टर बनेंगे और पूंजीपति कहीं से भी फसल खरीदकर देश में कहीं भी भंडारण कर सकेंगे। उक्त बिल से अब किसी भी जरुरी वस्तु को कहीं भी इकठ्ठा किया जा सकता है। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा देने का काम कर रही है जिसका आप विरोध करती है। इस मौके पर इजहार अहमद, फैयाज खां, अफजल सिद्दीकी, अशोक यादव, दानिश, रोशन, वाहिद अंसारी, शिवजीत, महेंद्र पाल, नीरज, राजेश, कमलेश आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें