सब्जी मंडी को जमीन मुहैया कराने की मांग, किया प्रदर्शन
सब्जी मंडी को सरकारी जमीन मुहैया कराने की मांग लेकर शनिवार को व्यापरियों ने डीएम को पत्रक सौंप कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन...
सब्जी मंडी को सरकारी जमीन मुहैया कराने की मांग लेकर शनिवार को व्यापरियों ने डीएम को पत्रक सौंप कलक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। चेताया कि शीघ्र ही जिला प्रशासन स्तर से सब्जी मंडी को स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया तो विक्रेता दुकान बंद करने को बाध्य होंगे। इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि पोस्ट आफिस के पीछे दशकों से प्राइवेट जमीन में सब्जी मंडी चल रहा है। अब किसी कारण वस निजी जमीन से सब्जी मंडी हटाने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में कुछ लोगों द्वारा विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। सब्जी की बिक्री कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले छोटे व मझोले व्यापारियों के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। नगर पंचायत प्रशासन से कई बार जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जा चुकी है लेकिन संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है। बताया कि पुरानी तहसील, पुराना सीजेएम कोर्ट व ज्ञानपुर क्लब काफी दिनों से खाली पड़ा है। ऐसे में हम विक्रेताओं के लिए जमीन मुहैया करा दिया जाए तो धंधा चलाना संभव होगा। सब्जी विक्रेताओं की परेशानी को समझते हुए निर्धारित स्थान दिया जाना अत्यंत जरुरी है। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, आनंद सोनी, मुराद अली, नईम अली, लालजी, रामकुमार मौर्यद्व नपई, अरविंद, लल्लू, सुनील कुमार, सैफ अली, साहब सोनकर, पंकज, अमृतलाल, विजय शंकर आदि मौजूद थे।
