ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशबकाए की तीस फीसदी जमा कर उठाएं लाभ

बकाए की तीस फीसदी जमा कर उठाएं लाभ

बकाए की तीस फीसदी जमा कर उठाएं लाभ

बकाए की तीस फीसदी जमा कर उठाएं लाभ
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 25 Feb 2019 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने की दिशा में चल रहा सरचार्ज माफी योजना की तिथि 25 मार्च तक बढ़ा दी गई है। तिथि बढ़ने से योजना का लाभ उठाने से वंचित रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। बिजली बिल बकाएदार निर्धारित तिथि पर बकाए का तीस फीसदी जमा कर योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।

यह बातें सोमवार को बिजली विभाग के मिर्जापुर मंडल अधीक्षण अभियंता निसार अहमद ने बिजली विभाग कार्यालय पुरानी कलक्ट्रेटी में पत्रकारों से हुई बातचीत में कही। बताया कि सौभाग्य योजना के तहत जिले के प्रत्येक गांव को बिजली से रोशन करने का काम पूरा कर लिया गया है। विद्युतीकरण विस्तार के साथ ही जिले के नौ सब-स्टेशन की क्षमता वृद्धि करायी जा चुकी है। वहीं, तीन सब-स्टेशन प्रस्तावित हैं। बिजली से कोई घर वंचित न रहेगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सौभाग्य योजना चलाया गया है। लोड बढ़ने के कारण गोपीगंज, सीतामढ़ी, अभोली समेत नौ सब-स्टेशनों की क्षमता में वृद्धि कराया जाएगा। इस मौके पर एक्सिएन अमर सिंह ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीओ सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें