जर्जर मर्दनशाहपुर पुल मार्ग से हो सकता है हादसा
Bhadoni News - जर्जर मर्दनशाहपुर पुल मार्ग से हो सकता है हादसा जर्जर मर्दनशाहपुर पुल मार्ग से हो सकता है हादसा जर्जर मर्दनशाहपुर पुल मार्ग से हो सकता है हादसा

सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर जिले को जोड़ने वाली क्षतिग्रस्त मर्दनशाहपुर बदलीपुर पुल मार्ग पर चलना दुभर हो गया है। कई स्थानों पर बने गड्ढों में आए दिन बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। सुरियावां से जौनपुर जिले में प्रवेश करने वाली मार्ग वर्षों से बदहाल पड़ी है। विभागीय अनदेखी से किसी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों की माने तो सुरियावां से जौनपुर जिले को जोड़ने वाली मार्ग है। पुल के आसपास कई स्थानों पर सड़क धंस गई है। सड़क पर पड़ी गिट्टियां उखड़कर इधर-उधर बिखर गई है। इन दिनों घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। ऐसे में सवारी भरी बस समेत अन्य वाहन का नियंत्रण बिगड़ा तो हादसा होना तय है। क्योंकि जिस स्थान पर सड़क क्षतिग्रस्त हुए हैं वहां सड़क की पटरी पर ढलान भी है। जौनपुर जाने वाली सवारी एवं स्कूली बसों का भी संचालन इसी मार्ग से होता है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही हादसे का कारण बन सकता है। विभागीय स्तर से ध्यान न दिया जाना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। बदहाल मार्ग की मरम्मत करा दी जाए तो आवागमन करना बेहतर हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।