बाइक की चपेट में आई युवती घायल
Bhadoni News - ज्ञानपुर में सोमवार सुबह हास्टल चौराहा पर एक साइकिल सवार युवती बाइक की चपेट में आकर घायल हो गई। उसे निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। बाइक चला रहा छात्र भी मामूली घायल हुआ। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार...

ज्ञानपुर, संवाददाता। नगर से सटे हास्टल चौराहा पर सोमवार की सुबह बाइक की चपेट में आई साइकिल सवार युवती घायल हो गई। घायल युवती का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। वहीं, बाइक चला रहा एक छात्र भी मामूली रूप से जख्मी हो गया। कोतवाली क्षेत्र के जाठी नेवादा गांव निवासी संगीता साइकिल से पटेल नगर स्थित किसी आफिस में जा रही थी। इस बीच उक्त स्थान पर पहुंचते ही बाइक की चपेट में आकर साइकिल समेत गिरकर घायल हो गई। बाइक चला रहे दोनों छात्र भी गिर गए। एक छात्र भी मामूली रूप से चोटहिल हो गया। दोनों छात्र स्कूल चले गए जबकि घायल छात्रा का कुछ समय बाद एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। स्थानीय लोगों की माने तो सुबह छात्र इतना तेज बाइक लेकर स्कूल जाते हैं कि आए दिन इस तरह की घटना हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।