स्वास्थ्य जागरूकता को निकली साइकिल यात्रा
नगर पालिका परिषद गोपीगंज में रविवार की सुबह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने को साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रा में शामिल लोग राष्ट्रीय...

गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद गोपीगंज में रविवार की सुबह स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने को साइकिल यात्रा निकाली गई। साइकिल यात्रा में शामिल लोग राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बड़ा चौराहा से ककराही, गोपपुर, रैपुरी, भवानीपुर होते हुए डेरवा गांव में पहुंचे। साइकिल यात्रा का स्वागत करते हुए सुरेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कितना लाभकारी होता है, यह जानना अत्यंत जरूरी है। इस मौके पर बेचन सिंह, फरहान अंसारी, प्रवीण सिंह, डा. राजन, श्याम, अबरार हाशमी, फिरोज, आलम, इमरान अहमद, इम्तियाज अहमद, महेंद्र यादव, कमलेश, बृज बिहारी, राजदेव, अशोक आदि उपस्थित थे।
