ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशइनामी बदमाश गिरफ्तार, दो दशकों से थी पुलिस को तलाश

इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो दशकों से थी पुलिस को तलाश

दो दशक से जनपद पुलिस की नींद हराम करने वाला 12 हजार का इनामिया गैंगेस्टर अपराधी करिया उर्फ जोगेंद्र रविवार को क्राइम ब्रांच व शहर कोतवाली पुलिस के हाथ लगा। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी...

इनामी बदमाश गिरफ्तार, दो दशकों से थी पुलिस को तलाश
भदोही। निज संवाददाताSun, 20 Aug 2017 07:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दशक से जनपद पुलिस की नींद हराम करने वाला 12 हजार का इनामिया गैंगेस्टर अपराधी करिया उर्फ जोगेंद्र रविवार को क्राइम ब्रांच व शहर कोतवाली पुलिस के हाथ लगा। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सचिंद्र पटेल ने इसका खुलासा करते हुए सफलता प्राप्त करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की ऐलान किया। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ विभिन्न थानों में 16 मुकदमे दर्ज हैं। 

एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के जमुनीपुर निवासी करिया उर्फ जोगेंद्र अपराध जगत में 1996 से सक्रिय हुआ। दो वर्ष बाद अपने अपराधिक कृत्यों के चलते पूरे जनपद में उसकी चर्चाएं हो गई। उसने लूट, छिनैती जैसे अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था। 1998 में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज होने के बाद वह फरार चल रहा था। इस दौरान उसने अपना नाम बदल कर शिवम रख लिया और मुंबई, उत्तराखंड समेत दूसरे राज्यों में छिपकर रह रहा था। उसने वाराणसी में विवाह कर लिया, जिसके बाद तीन बच्चे भी पैदा हुए।

उन्होंने बताया कि उसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इसके लिए, सीओ भदोही परमहंस मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाल मनोज कुमार पांडेय, स्वाट टीम प्रभारी नवीन कुमार तिवारी समेत चुनिंदा सिपाहियों की टीम लगाई थी। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रविवार को उसे नेशनल तिराहे से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के खिलाफ भदोही व औराई थाने में 16 मुकदमे दर्ज हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें