खाद्य विभाग की टीम ने संग्रहित की दो नमूना
Bhadoni News - ज्ञानपुर में मिलावटी और दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर खाद्य विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने औराई चौराहा और महराजगंज बाजार में छापेमारी की और अरहर दाल एवं तेल के नमूने लिए। विभाग ने...

ज्ञानपुर, संवादाता। मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसना विभाग ने शुरू कर दी है। रविवार की शाम खाद्य विभाग की टीम ने औराई चौराहा एवं महराजगंज बाजार के हुसैनीपुर स्थित दुकानों पर छापेमारी की। अरहर दाल एवं तेल का नमूना संग्रहित कर जांच को भेजा गया। खाद्य विभाग के एफएसओ ओपी सिंह ने बताया कि मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री के रोकथाम को सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। रुट चार्ट के अनुसार बाजारों में छापेमारी की जा रही है। औराई और कंसापुर बाजार में जांच कर दो नमूना संग्रहित कर जांच को लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कहीं भी मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थ बिक्री होता दिखाई पड़े तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारी को दें। मामला संज्ञान में आते ही इन दुकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार ग्राहकों की सेहत संग किसी तरह का खिलवाड़ न करें। ऐसा कृत्य करते जो भी व्यापारी और दुकानदार पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ संबंधित धारा में कार्रवाई होना तय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।