ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजिले में 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

जिले में 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कालीन नगरी में कोरोना वायरस केस बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हो रहे कोरोना विस्फोट से लोग सहमें हुए हैं। सोमवार की शाम 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ महकमा में खलबली मच गई। आए दिन बढ़...

जिले में 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 10 Aug 2020 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कालीन नगरी में कोरोना वायरस केस बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन हो रहे कोरोना विस्फोट से लोग सहमें हुए हैं। सोमवार की शाम 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही स्वास्थ महकमा में खलबली मच गई। आए दिन बढ़ रहे कोरोना मरीज से प्रशासनिक अधिकारियों की बेचैनी बढ़ती जा रही है। जिले में 23 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या कुल 752 हो गई है। कोविड 19 से अब तक चौदह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 342 लोगों कोरोना वायरस महामारी को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। आइसोलेशन वार्ड में करीब 396 लोगों को कोविड इलाज चल रहा है। आए दिन थोक के भाव आ रहे कोरोना रिपोर्ट से लोगों की व्याकूलता बढ़ता जा रहा है। जनपद में एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा फैलता जा रहा है तो दूसरी तरफ लोग घोर लापरवाही बरत रहे हैं। जिले में एक भी कोरोना केस नहीं था तो लाकडाउन पूरी तरह प्रभावी था। हर तरफ लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते देखे जा रहे थे। पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर लोगों को सुरक्षा के प्रति प्रेरित कर रही थी। अब कोरोना का 752 केस हो गया है और लोग हर तरफ घोर लापरवाही बरत रहे हैं। बिन मास्क पहने लोग अस्पताल व बैंक पहुंच जा रहे हैं। सेनेटाइज पास रखना तो शायद लोग भूल ही गए हैं। वहीं, पुलिस महकमा भी कोरोना से डरा नजर आ रहा है। यहीं कारण है कि लोग हर तरफ गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस बल सिर्फ तमाशा देख रहा है। कोरोना पॉजिटिव केस आने वालों में ज्ञानपुर नगर से सटे चकटोडर गांव निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति, भदोही शहर के रजपुरा निवासी 51 वर्षीय अधेड़, कोरियाना निवासी बीस वर्षीय एक युवक, उक्त निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति, चौरी रोड निवासी 73 वर्षीय एक वृद्ध, गोपीगंज निवासी 15 वर्षीय एक किशोर, गोपीगंज निवासी 39 वर्षीय एक युवक, मोढ़ बाजार निवासी 50 वर्षीय एक महिला, मोढ़ बाजार निवासी 29 वर्षीय एक महिला, मोढ़ बाजार निवासी 58 वर्षीय एक वृद्ध, तुलसीकला निवासी 70 वर्षीय एक वृद्ध, भदोही निवासी 42 वर्षीय एक व्यक्ति, गोपीगंज निवासी 38 वर्षीय युवक, अमवाखुर्द निवासी 60 वर्षीय एक वृद्ध, जखांव निवासी 30 वर्षीय एक युवक, हरिरामपुर निवासी 21 वर्षीय युवक एवं जिला कारागार के एक पचास वर्षीय अधेड़ समेत कुल 23 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जहां के लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं उसे सील कर हाटस्पाट बनाने की तैयारी शुरु कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें