ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना ने कराया सात सौ करोड़ का नुकसान

कोरोना ने कराया सात सौ करोड़ का नुकसान

20 लाख परिवारों की रोजी-रोटी कालीन उद्योग से चलती है। जिस पर कोरोना का कहर व्यापक पैमाने पर पड़ा है। जानकारों के अनुसार करीब सात सौ करोड़ से अधिक का अब तक कारोबार प्रभावित हुआ है। उधर, विदेशों,...

कोरोना ने कराया सात सौ करोड़ का नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 07 Apr 2020 10:31 PM
ऐप पर पढ़ें

20 लाख परिवारों की रोजी-रोटी कालीन उद्योग से चलती है। जिस पर कोरोना का कहर व्यापक पैमाने पर पड़ा है। जानकारों के अनुसार करीब सात सौ करोड़ से अधिक का अब तक कारोबार प्रभावित हुआ है। उधर, विदेशों, एयरपोर्ट पर तथा कालीन गोदामों में भी करोड़ों का माल डंप है। लोगों का कहना है कि कोरोना ने उद्योग को एक साल पीछे धकेल दिया। कालीन निर्यात संवर्द्धन परिषद (सीईपीसी) के वरिष्ठ प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्त मुन्ना ने बताया कि दिल्ली फेयर, चीन के शंघाई शहर व अमेरिका के अटलांटा शहर में आयोजित होने वाला फेयर अभी तक रद हुआ है। अमेरिका व यूरोपिय देश भारतीय कालीनों के सबसे बड़े खरीदार मुल्क हैं, वहां पर व्यापक पैमाने पर कोरोना का कहर देखा जा रहा है। ऐसे में आगामी कई महीनों तक कारोबार प्रभावित होने से इनकार नहीं किया जा सकता। कहा कि अभी तक सात सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित हो चुका है। इतना ही नहीं, खरीददारों का लोकेशन, विदेश में फंसे निर्यातकों के कालीन की स्थिति की भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। जून महीने तक स्थिति में सुधार की गुंजाइश नहीं है। ऐसे में नुकसान का आंकड़ा दो हजार करोड़ तक पहुंचने से इनकार नहीं किया जा सकता। आह्वान किया कि मजदूरों, बुनकरों की मदद करने के साथ ही निर्यातक उनकी सैलरी खाते में भेज दें, ताकि उनके परिवार का जीविकोपार्जन चलता रहा। बता दें कि भारत से प्रति वर्ष 12 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात होता है, जिसमें भदोही-मिर्जापुर कालीन परिक्षेत्र की भागीदारी 60 फीसदी होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें