ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोरोना का कहर: 40वां इंडिया कारपेट एक्सपो मेला निरस्त

कोरोना का कहर: 40वां इंडिया कारपेट एक्सपो मेला निरस्त

देश की राजधानी दिल्ली स्थित ओखला मैदान में 28 मार्च से होने वाले चार दिवसीय 40वें इंडिया कारपेट एक्सपो-2020 कालीन मेले को रद कर दिया गया...

कोरोना का कहर: 40वां इंडिया कारपेट एक्सपो मेला निरस्त
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीWed, 11 Mar 2020 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की राजधानी दिल्ली स्थित ओखला मैदान में 28 मार्च से होने वाले चार दिवसीय 40वें इंडिया कारपेट एक्सपो-2020 कालीन मेले को रद कर दिया गया है। कोरोना वायरस के आतंक से डरे नौ बायरों ने इंडिया आने से इनकार कर दिया है। सरकार की पहल व सीईपीसी के सदस्यों की पहल के बाद चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बुधवार की रात मेला रद करने की घोषणा की। बता दें कि उक्त वायरस के खतरों के कारण चीन समेत पूरी दुनिया के देशों में हड़कंप मचा हुआ है। हाथ मिलाने, यात्रा न करने की हिदायतें कई देशों ने दी है। ऐसे में मेले में बायरों के आने की संभावनाएं नगण्य हो गई थी। इसी दिशा में चार मार्च को आयुक्त हस्तशिल्प शांतु मनु से सीईपीसी का प्रतिनिधि मंडल मिला था। उस दौरान अधिकांश सदस्य मेला रद करने के पक्ष में थे, जिस पर उनके निर्देश पर परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों व सहायक आयुक्त हस्तशिल्प मुदिता मिश्रा की अगुवाई में पांच मार्च को दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें अंतिम फैसला करने का अधिकार परिषद के चेयरमैन को दिया गया था। चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि दो सौ बायरों ने रजिस्टे्रशन कराया था, जिसमें 63 ने आने की अनुमति भी प्रदान कर दी थी। इस बीच, वायरस का प्रकोप बढ़ने पर नौ बायरों ने आने से मना कर दिया। देश भर के साढ़े निर्यातकों ने साढ़े पांच हजार स्वायर मीटर स्थान भी बुक कराया था। बीमारी का डर दुनिया भर के सौ मुल्कों में मना हुआ है। ऐसे में बायर यहां आने से डरे हुए हैं। विवशता में मेला आयोजन को रद कर दिया गया है। आगामी दिनों में परिषद इस पर मंथन को बैठक करेगी। उसके बाद 30 अप्रैल के बाद नई तिथियों का ऐलान किया जा सकता है। बीडीएच 15: कारपेट सिटी स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट (फाइल फोटो)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें