विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नहीं बरतें लापरवाही
Bhadoni News - विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नहीं बरतें लापरवाही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नहीं बरतें लापरवाही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में नह

ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी ने निर्वाचन नियमावलियों की विशेष पुरीक्षण की तृतीय समीक्षा बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें निर्वाचन कार्य में किसी स्तर से लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दिए।
इस दौरान कमिश्नर ने एक जनवरी वर्ष 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की विशेष संक्षिप्त कार्यों की तृतीय भ्रमण के तहत समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन छह जनवरी को समस्त बूथों, ईआरओ कार्यालय एवं डीईओ कार्यालय में समस्त मान्यता प्राप्त सक्रिय राजनैतिक दलों की मौजूदगी में होगा। पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत कुल 17832 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल किया गया। वहीं, कुल 8242 मतदाताओं के नाम मृतक-शिफ्टेड/डबल होने के कारण मतदाता सूची से हटाये गये हैं। इस प्रकार अंतिम रूप से तैयार की जा रही मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या-633647, महिला मतदाताओं की संख्या-587947, थर्ड जेण्डर 78 समेत कुल मतदाताओं की संख्या-1221672 है। आयुक्त ने समस्त उप जिलाधिकारी को 20-20 बूथ जहां पर सबसे अधिक नाम जोड़े गये हैं एवं जहां पर सबसे अधिक नाम काटे गये हैं उस क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को निर्देशित किए। निर्देशित किए कि मतदाता सूची के छपने से पूर्व यह देख लिया जाए कि जिले के महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अवश्य मौजूद रहे। इस मौके पर एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार, एसडीएम ज्ञानपुर अरुण गिरी, भदोही एसडीएम भान सिंह, औराई एसडीएम बरखा सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।