ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशरमजान माह में बेपटरी हुई शहर की बिजली आपूर्ति

रमजान माह में बेपटरी हुई शहर की बिजली आपूर्ति

रमजान माह में बेपटरी हुई शहर की बिजली आपूर्ति

रमजान माह में बेपटरी हुई शहर की बिजली आपूर्ति
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीMon, 13 May 2019 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के लोग जैसी आशंका जता रहे थे, ठीक वैसा ही हो रहा है। मुकद्दस माह रमजान के शुरू होने के बाद से ही शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गई है। किस्तों में की जा रही कटौती से रोजेदारों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर अधिकारियों द्वारा समुचित जबाव न देने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्रदेश सरकार, स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों के लाख दावे के बावजूद शहर को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग के नाम पर प्रतिदिन किस्तों में घंटों कटौती की जाती है। इस बाबत जानकारी मांगने पर आला अधिकारियों द्वारा ऊपर से की जा रही कटौती का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। इबादत, नेकी के माह रमजान का पहला असरा समाप्ति की ओर है। भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होने पर रोजेदारों को इससे थोड़ी बहुत राहत जरुर मिलती। लेकिन रमजान माह शुरू होने के बाद से ही विभाग द्वारा घंटों कटौती की गई। मुकद्दस माह रमजान के मद्देनजर प्रदेश सरकार व विभाग के आला अधिकारियों द्वारा रोस्टर के अनुसार आपूर्ति करने का दावा किया गया है, जो हवा हवाई साबित हो रहा है। इतना ही नहीं, पिछले दिनों बैठक में डीएम ने शहर में बिजली आपूर्ति को चाक चौबंद करने की बात कही थी। उसका असर नहीं दिखाई दे रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें