ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशक्विज, निबंध व पेंटिंग में बच्चों ने किया प्रतिभाग

क्विज, निबंध व पेंटिंग में बच्चों ने किया प्रतिभाग

क्विज, निबंध व पेंटिंग में बच्चों ने किया प्रतिभाग

क्विज, निबंध व पेंटिंग में बच्चों ने किया प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीSat, 16 Feb 2019 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत बीआरसी ज्ञानपुर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय क्विज व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने बेहतरीन प्रतिभाग कर खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा सत्य प्रकाश यादव व एबीएसए केडी पांडेय ने संयुक्त रुप से किया।

आयोजित क्विज, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग कर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनपीआरसी स्तर से विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। विज्ञान वरदान व अभिशाप विषयक निबंध में बच्चों ने लेखनी से अपना विचार व्यक्त किया। गणित व विज्ञान विषय पर आधारित क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। पेंटिंग प्रतियोगिता आलोक कुमार श्रीवास्तव, निबंध प्रतियोगिता महेंद्र कुमार व क्विज प्रतियोगिता का संचालन मानिकचंद्र यादव ने किया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय घाटमपुर के सौम्य मौर्य ने प्रथम स्थान हासिल की। पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोरई के शिवाकांत द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकसुंदर के रीना मौर्य ने तृतीय स्थान हासिल की। इसी तरह निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डा. राजेश पांडेय, अखिलेश कुमार, मूलचंद्र, अतुल श्रीवास्तव, प्रभात अंबष्ट आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें