ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशखेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने की प्रतिभाग

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने की प्रतिभाग

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मोढ़ में हुआ। इसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर खूब पसीना बहाया। तालियों...

खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने की प्रतिभाग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भदोहीSun, 22 Oct 2023 07:13 PM
ऐप पर पढ़ें

ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मोढ़ में हुआ। इसमें बच्चों ने प्रतिभाग कर खूब पसीना बहाया। तालियों की गड़गड़ाहट से लोग नौनिहालों का उत्साहवर्द्धनक करते रहे। खेलकूद प्रतियोगिता में हरीपट्टी, जगदीशपुर व सियरहां न्याय पंचायत की टीम ने प्रतिभाग की। खेल का शुभारंभ प्रधानाध्यापक गुलाबधर एवं प्रधान शक्ति शंकर द्वारा किया गया। उच्च प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में मोहित बिंद कंपोजिट स्कूल मोढ़ एवं बालिका वर्ग में पूजा यादव मोढ़ ओवरआल चैंपियन रहीं। प्राथमिक स्तर पर बालग वर्ग में अनुज कंपोजिट विद्यालय बरमोहनी चैंपियन रहे। विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्याम बहादुर, राजेंद्र प्रसाद, अरुण मौर्य, भरतलाल, राजेश, महेश्वरी प्रसाद, बृज कुमार, अरविंद मौर्य, आनंद, मो. हनीफ, अभय सिंह, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें