ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयातायात नियमों के प्रति बच्चों ने किया जागरुक

यातायात नियमों के प्रति बच्चों ने किया जागरुक

ज्ञानपुर। संवाददाता सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जन-जन को...

यातायात नियमों के प्रति बच्चों ने किया जागरुक
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 30 Jul 2021 03:11 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जन-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। बाइक व कार चलाते समय क्या सावधानी बरतना जरुरी है यह पोस्टर पर अंकित था। बच्चों का सार्थक पहल देख लोग नियमों के पालन का संकल्प लेते रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़वापुर के बच्चों ने गुरुवार को शिक्षक रामलाल के नेतृत्व में यातायात जागरुकता अभियान चलाया। स्कूल से लेकर गांव में भ्रमण किया। इस दौरान शिक्षक ने बताया कि बच्चे अपने अभिभावकों को यातायात नियमों का बोध करा रहे हैं। पोस्टर पर स्लोगन लिखकर नारा लगा रहे हैं। पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें अरविंद कुमार प्रथम, नैंसी द्वितीय व सोनम ने तृतीय स्थान हासिल की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें