भदोही। निज संवाददाता
डीघ ब्लाक क्षेत्र के पौराणिक व धार्मिक स्थल सेमराधनाथ में आयोजित होने वाले कल्पवास मेले का आगाज शुक्रवार से हो गया। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने रेती पर पवित पावनी मां गंगा व धर्म ध्वजा का पूजन कर मेले का शुभारंभ किया। अधिकारियों ने दावा किया कि मेले में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।
डीएम राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कल्पवास मेले में आने वाले आस्थावनों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। रेत के टीलों को एनएच के पोकलेन से समतल कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासनिक व्यवस्था उत्तम रहेंगी। कहा कि प्रदेश सरकार मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त धन ले रही है। मेले में साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल के माकूल इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। चेताया कि इसमें लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्पवास मेले में महिलाओं के लिए माकूल इंतजाम किया जाएगा। एसपी राम बदन सिंह ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया कि सुरक्षा के माकूल इंतजाम करें। महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनानी की बात कही। इस मौके पर कल्प वृक्षकुटी आश्रम महंत करुणा शंकर दास महाराज, एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र, सीडीओ भानू प्रताप सिंह, एसडीएम ज्ञानपुर, सीओ ज्ञानपुर, मेला के अध्यक्ष रामबली सिंह, प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव, दिनेश चंद पांडेय आदि रहे।