प्राथमिकता के आधार पर हो विकास कार्य: सीडीओ
Bhadoni News - प्राथमिकता के आधार पर हो विकास कार्य: सीडीओ प्राथमिकता के आधार पर हो विकास कार्य: सीडीओ प्राथमिकता के आधार पर हो विकास कार्य: सीडीओ

ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित कार्यालय में शनिवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने रोड कटिंग, जल जीवन मिशन एवं अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग ली। चल रहे कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जिले में प्राथमिकता के आधार पर काम कराने का निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ ने कहा कि शासन स्तर से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ उन्हें ही मिले जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। निर्माण कार्य में मानक की अनदेखी करने वाले कार्यदायी संस्था एवं संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होना तय है। निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए। इन कार्यों में किसी स्तर से लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस मौके पर डीपीआरओ संजय कुमार मिश्र, पीडी आदित्य कुमार, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।