Captivating Ramleela Performance at Kashi Naresh College Laxman Shakti and Meghnath Battle मेघनाद का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsCaptivating Ramleela Performance at Kashi Naresh College Laxman Shakti and Meghnath Battle

मेघनाद का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध

Bhadoni News - मेघनाद का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीThu, 2 Oct 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
मेघनाद का यज्ञ हुआ भंग, लक्ष्मण ने किया बध

ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे रामलीला में मंगलवार की रात कलाकरों ने लक्ष्मण शक्ति, मेघनाद बध आदि लीलाओं का मनमोंहक मंचन किया। सोनभद्र से आए कलाकरों ने जब सुलोचना शक्ति का मंचन किया तो लोगों की आंखें नम हो गई। रामलीला मैदान श्रद्धालुओं से भरा था। रात 12:30 बजे तक रामलीला देखने के लिए आस्थावान जमे रहे। वीर अंगद रावण की सभा में पांव जमा देते हैं। कोई योद्धा उनका पांव हीला नहीं पाया। ऐसे में लंकापति स्वयं उठाने को आता है तो अंगद पांव मार देते हैं। प्रभु श्रीराम और रावण की सेना में भयंकर युद्ध शुरू हो जाता है।

लक्ष्म्ण और मेघनाद के बीच युद्ध शुरू होते ही तीनों लोक दहल उठता है। इंद्रजीत ऐसा मायाजाल फैलाता है कि लक्ष्मण भ्रमित हो जाते हैं। मेघनाद की बरछी से लखनलाल मू्क्षिषत हो जाते हैं। ऐसे में वीर हनुमान संजीवनी लाते हैं, जिसके उपचार से वह ठीक हो जाते हैं। इंद्रजीत कुल देवी के मंदिर में जाकर यज्ञ करने लगता है। विभीषण यह भेद श्रीराम को बता देते हैं। वीर हनुमान बानरी सेना लेकर मंदिर में पहुंच जाते हैं और मेघनाद का यज्ञ भंग कर देते हैं। ऐसे में मेघनाद और लक्ष्मण के बीच फिर युद्ध होने लगता है। लक्ष्मण की बाण से मेघनाद का बध हो जाता है। इस मौके पर अध्यक्ष कैलाशपति शुक्ला, विनीत कुमार श्रीवास्तव, घनश्याम मिश्र, छेदी गुप्ता, देवी प्रसाद गुप्ता पप्पू, राजेश यादव समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।