ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकोविड टीकाकरण को घर-घर पहुंचेगी बुलावा पर्ची: सीएमओ

कोविड टीकाकरण को घर-घर पहुंचेगी बुलावा पर्ची: सीएमओ

ज्ञानपुर। संवाददाता कोरोना वायरस से बचाव को सरकार हर प्रयास कर रही है। कोविड...

कोविड टीकाकरण को घर-घर पहुंचेगी बुलावा पर्ची: सीएमओ
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीThu, 17 Jun 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

ज्ञानपुर। संवाददाता

कोरोना वायरस से बचाव को सरकार हर प्रयास कर रही है। कोविड टीकाकरण को अब घर-घर पहुंचेगी बुलावा पर्ची। जुलाई माह से कोविट वैक्सीन केंद्र बनाकर घर-घर पर्ची भेजने का काम किया जाएगा। निर्वाचन के पूर्व जिस तरह वोटिंग पर्ची भेजा जाता है उसी तर्ज पर बुलाया पर्ची भेजा जाएगा।

सीएमओ डा. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो इसलिए ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, परिषदीय विद्यालय के शिक्षक व पंचायत सेक्रेटरी केा दायित्व सौंपा जाएगा। साथ ही युवक-महिला मंगल दल के लोग भी टीकाकरण में अहम भूमिका निभाएंगे। जून माह में लाखों टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। विस्तृत कार्ययोजना बनाकर कोविड वैक्सीनेशन का काम होगा। ग्रामीण अंचल में ब्लाक व शहर में निकाय को इकाई के रुप में लेकर कार्ययोजना बनेगी। क्ल्स्टर में चल टीम द्वारा टीकाकरण के अतिरिक्त अस्पतालों व आरोग्य स्वस्थ केंद्रों व भवनों में टीकाकरण होगा। क्लस्टर टीकाकरण करने वाली टीम के समूह को क्लस्टर वैक्सीनेशन गु्रप कहा जाएगा। राजस्व में टीकाकरण के प्रति जागरुक करने वाली टीम को मोबिलाइजेशन टीम कहा जाएगा। क्लस्टर टीकाकरण को तिथियां पूर्व में ही घोषित कर दी जाएंगी। कोविड टीकाकरण के प्रति जन-जन को जागरुक भी किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें