ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशगंगा में डूबी विवाहिता का शव मिला

गंगा में डूबी विवाहिता का शव मिला

औराई थाना क्षेत्र के इटवां गंगा घाट पर एक दिन पूर्व गंगा में डूबी 28 वर्षीय बबिता मिश्रा का शव सोमवार को द्वारिकापुर व कोलाहलपुर के बीच गंगा घाट पर मिल गया। बबिता का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच...

गंगा में डूबी विवाहिता का शव मिला
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीTue, 27 Jun 2017 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

औराई थाना क्षेत्र के इटवां गंगा घाट पर एक दिन पूर्व गंगा में डूबी 28 वर्षीय बबिता मिश्रा का शव सोमवार को द्वारिकापुर व कोलाहलपुर के बीच गंगा घाट पर मिल गया। बबिता का शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इटवां निवासी स्व. रामचंद्र मिश्र की बेटी बबिता देवी रविवार की सुबह करीब नौ बजे घर से निकली थी। इटवां गंगा घाट पर वह लोटा व चप्पल बाहर रखकर गंगा में स्नान करने लगी। इस बीच, गहरे पानी में पैर फिसल जाने से वह गंगा में डूब गई थी। काफी समय तक बबिता घर नहीं पहुंची तो परिजन उसकी तलाश में निकल गए। खोजते-खोजते परिजन इटवां घाट पर पहुंचे तो वहां पर उसका चप्पल व लोटा मिला। अनहोनी की आशंका से परिजन ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान सोमवार को गोताखोरों ने द्वारिकापुर व कोलाहलपुर के बीच गंगा में उतराये शव को निकाल लिया। मृतक बबिता का शव देखते ही परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे। शव मिलने की जानकारी होते ही गंगा घाट पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। बबिता की शादी कुछ वर्ष पूर्व कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव निवासी अरविंद उपाध्याय से हुई थी। घटना के एक दिन पहले मृतक बबीता के ससुराल वाले उसे मायके छोड़ गए थे। उधर, मृतक बबीता के पुत्र सात वर्षीय लालू, पांच वर्षीय शालू एवं दो वर्षीय विष्णु का विलाप सुन लोगों का कलेजा फटा जा रहा था। विवाहिता की मौत से तीन मासूमों के सिर से मां का साया हमेशा के लिए उठ गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें