गांव में दवा का नहीं हो रहा छिड़काव
भदोही जिले में बारिश रुक गई है, लेकिन गांवों में जल जमाव और गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। दवा का छिड़काव न होने से डेंगू का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने सीएमओ से दवा छिड़काव और कैंप लगाकर...
भदोही, संवाददाता। जनपद में इन दिनों बरसात का क्रम थम गया है। ऐसे में गांवों में जल जमाव वाले स्थानों से गंदगी उठ रही है। इतना ही नहीं, मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। दवा का छिड़काव न होने से मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू का खतरा बढ़ गया है। भदोही ब्लाक क्षेत्र के भगौतीदासपुर गांव निवासी राहुल सिंह, सुनील कुमार, महेश आदि ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से दवा छिड़काव को पैसा दिया गया है। लेकिन गांव में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने दवा का छिड़काव नहीं किया। बरसाती पानी के साथ ही नहर का पानी जगह-जगह जमा है। ऐसे में जल्द ही दवा नहीं छिड़का गया तो डेंगू जैसी बीमारियों की जद में ग्रामीण आ जाएंगे। सीएमओ से मामले का संज्ञान लेकर दवा छिड़काव कराने के साथ ही गांव में कैंप लगाकर दवा वितरण की मांग किया गया। चेताया कि ऐसा नहीं किया गया तो मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।