ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: राजेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

भदोही: राजेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

क्षेत्र के कुरमैचा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने राजेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इलाहाबाद पुलिस व प्रदेश सरकार पर हत्याकांड के मामले में प्रमुख...

भदोही: राजेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,भदोहीFri, 13 Oct 2017 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के कुरमैचा गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने राजेश हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान इलाहाबाद पुलिस व प्रदेश सरकार पर हत्याकांड के मामले में प्रमुख आरोपितों को बचाने का भी आरोप मढ़ा गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बसपा नेता व ज्ञानपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने वाले राजेश यादव की हत्या साजिश के तहत कराई गई। कहा कि पुलिस जांच में प्रमुख आरोपितों व षड़यंत्र रचने वालों को बचा रही है। चेताया कि मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती है तो जनता इसी तरह इसका विरोध जारी रखेगी। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय बहादुर बिंद, जोखन राम बिंद, मौजीलाल बिंद, जवाहरलाल, रामचरित्र, सिंधु बिंद, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, भरतलाल बिंद, अमर बहादुर गौतम, दयाशंकर गौतम, विश्वम्भरनाथ, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार, कल्लू पहाड़ी, भीम बिंद आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें