ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभदोही: मलेरिया माह पखवारा शुरू, मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

भदोही: मलेरिया माह पखवारा शुरू, मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

मलेरिया माह जून पखवारा गुरुवार से जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हो गया है। मलेरिया माह जून पखवारा के तहत गठित टीम में शामिल चिकित्सक संबंधित क्षेत्रों में जाकर...

भदोही: मलेरिया माह पखवारा शुरू, मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Center,VaranasiThu, 01 Jun 2017 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मलेरिया माह जून पखवारा गुरुवार से जिले के समस्त सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुरू हो गया है। मलेरिया माह जून पखवारा के तहत गठित टीम में शामिल चिकित्सक संबंधित क्षेत्रों में जाकर ग्रामीणों को मलेरिया के प्रति जागरुक करेंगे। मलेरिया से पीडि़तों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां भी बांटी जा रही है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में मलेरिया माह जून पखवार के मद्देनजर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें मलेरिया से पीडि़त मरीजों के सेहत की जांच कर उन्हें दवाइयां देते हुए संक्रामक बीमारियों से कैसे बचा जा सके इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कैंप में शामिल हुए मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मलेरिया से बचाव के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। इस दौरान चिकित्सक डा. प्रदीप यादव ने कहा कि इन दिनों मलेरिया बीमारी बढ़ने का प्रकोप बढ़ जाता है। इससे बचाव के लिए विभागीय स्तर से मलेरिया माह जून पखवारा चलाया जाता है, ताकि लोगों को मलेरिया के प्रति सजग किया जा सके। कहा कि बस्तियों के आसपास बने गड्ढों में दूषित पानी एकत्रित नहीं होना चाहिए। दुर्गंधयुक्त गंदा पानी से मच्छरों में इजाफा होता है। घर के आसपास हमेशा सफाई व्यवस्था कायम कर हम संक्रमित बीमारियों से बच सकते हैं। घरों में चलने वाले कूलर का पानी बराबर बदलते रहना चाहिए। मच्छरों से बचाव का हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि हम मलेरिया जैसे बीमारी से बच सकें। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी हरिशंकर समेत मरीज व कई चिकित्सक उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें